आदित्यपुर: फुटबॉल मैदान में आगामी 18 जनवरी को विशाल टुसू मेला का आयोजन किया गया है. इसमें झारखंड संस्कृति की झलक दिखेगी. इसको लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. इसका आयोजन दिन्दली सार्वजनिक टुसू मेला समिति की ओर से किया जा रहा है.
इसकी जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष लालटू महतो ने बताया कि इस मेला की शुरुआत स्व. दीपेन महतो ने की थी. उनकी हत्या के बाद भी समिति इसका आयोजन कर रही है. इसमें झारखंड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के टुसू को आमंत्रित किया गया है. जिसमें प्रथम स्थान पाने वाले टुसू को 25 हजार, द्वितीय स्थान पाने वाले टुसू को 15 हजार, तृतीय स्थान पाने वाले टुसू को 11 हजार और चतुर्थ पुरस्कार के रूप में 7000 रुपए दिया जाएगा. इसके अलावा विशाल मुर्गा पड़ा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें लोक कलाकारों द्वारा झारखंडी संस्कृति को प्रदर्शित की जाएगी. साथ ही इस साल प्रसिद्ध झूमर गायक बादल पाल विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे. उन्होंने बताया कि उक्त मेला के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री रामदास सोरेन, दीपक बिरुआ सहित तमाम विधायकों एवं मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है.