आदित्यपुर : टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (टीएसयूआइएसएल, पहले जुस्को) ने आदित्यपुर और सरायकेला खरसावां जिले में विद्युत दरों को बढ़ाने का एक बार फिर से अनुरोध किया था. इसको लेकर झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने इस आवेदन पर मंगलवार को जनसुनवाई की तिथि निर्धारित की थी. मंगलवार को आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में जन सुनवाई पूरी हुई. इस दौरान झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग की ओर से चेयरमैन जस्टिस अमिताभ कुमार गुप्ता, लीगल मेंबर महेंद्र प्रसाद और टेक्निशियन मेंबर अतुल कुमार मौजूद रहे.
वहीं टाटा स्टील यूआईएसएल की ओर से जीएम वीपी सिंह मौजू रहे. टाटा स्टील ने जमशेदपुर में वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए ट्रू अप और वर्ष 2023-2024 और 2024-2025 के लिए वार्षिक आय की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए टैरिफ की मांग की थी. इसके पूर्व टैरिफ 2023 नवंबर में महंगा हुआ था. टाटा स्टील और टाटा स्टील यूआईएसएल ने फिर से चार महीने बाद टैरिफ में बढ़ोतरी की मांग है. आदित्यपुर में अगर नई दर लागू होती है तो घरेलू ग्रामीण के लिए 3.15 प्रति यूनिट, शहरी 3.41 प्रति यूनिट, घरेलू एचटी 3.26 प्रति यूनिट, सिंचाई एवं कृषि 3.90 प्रति यूनिट समेत अन्य के लिए भी बढ़े हुए दर से भुगतान करना होगा.