आदित्यपुर: बागबेड़ा के उद्यम हैवी इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड से रूंगटा माइंस का टावर लगाने के लिए मेटेरियल लेकर चला ट्रक संख्या JH 05 AB- 1317 चालक सहित लापता है. इस संबंध में आदित्यपुर थाने में मेटेरियल के संवेदक शंकर पाठक ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि 10 फरवरी को चलियामा के लिए ट्रक निकला था. पुलिसिया छानबीन में पता चला है, कि ट्रक चालक का अंतिम लोकेशन चलियामा ही था, लेकिन दोनों का कोई अता पता नहीं चल रहा है. ट्रक पर करीब साढ़े तीन लाख रुपए का लोहे का एंगल लोड हुआ था. वहीं पुलिस छानबीन में चालक के नाम में भी अंतर पता चला है. चालक के लाइसेंस में जहां अर्जुन सिंह अंकित है, वहीं उसके मां ने उसका असली नाम मनोज वर्मा बताया है. मां ने चालक बेटे के बारे में बताया, कि उसका बेटा उससे 20 वर्ष से अलग रह रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं ट्रक मालिक बागबेड़ा निवासी अरुण कुमार सिंह भी चिंतित हैं, चूंकि ट्रक और चालक दोनों लापता है.


