आदित्यपुर: बीते रविवार को खरकई नदी के कुलुपटंगा घाट में नहाने के क्रम में डूबे 23 वर्षीय कुंदन शुक्ला के मौत के बाद पूरे आदित्यपुर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. कुंदन की मौत पर क्षेत्र के लोग एकजुट होकर अपनी संवेदना प्रकट कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को आदित्यपुर कॉलोनी रोड नम्बर 14- 15 दुर्गा पूजा मैदान में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पूर्व पार्षद रिंकू राय ने किया.
इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर लोगों ने मृत आत्मा के शांति की दुआ मांगी. मौके पर अलग- अलग राजनीतिक एवं सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद रहे. सभी ने एक स्वर में पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की. बता दें कि मृत युवक अपने मां-बाप का इकलौता वारिस था. मृतक के पिता पुजारी है और पूजा- पाठ कराकर किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. बड़े उम्मीद से अपने दिवंगत बेटे को बीबीए की पढ़ाई पढ़ाकर नौकरी के योग्य बनाया था. बताया जाता है कि मृत कुंदन शुक्ला छठ के बाद नौकरी ज्वाइन करने वाला था. इस बीच इस घटना से परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है. वही पूरे आदित्यपुर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है.
इससे पूर्व बुधवार को आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने जन सहभागिता से संग्रहित कर मृतक के पिता को 30 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग किया है. वहीं उन्होंने सरकार से मिलने वाले मुआवजा राशि के अलावे 20 लख रुपए मुआवजा एवं मृतक के परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है. वहीं मंगलवार को भाजपा नेता रमेश हांसदा ने उपायुक्त से मुलाकात कर पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा दिए जाने की मांग की है. वहीं सामाजिक संस्था जनकल्याण मोर्चा ने भी जिला विधिक सेवा प्राधिकार से पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग दिलाने का भरोसा दिलाया है.
श्रद्धांजलि सभा में ये रहे मौजूद
बबिता सिंह, रिंकू राय, जगदीश नारायण चौबे, मनमोहन सिंह, चंद्रमा पांडे, अर्जुन प्रसाद रस्तोगी, ब्रज नंदन शुक्ला, रमेश हांसदा, विशु महतो, स्वप्न कुमार महतो, एसके चौधरी, विजय सिंह, दिवाकर झा, मोहन पाठक, राज मंगल ठाकुर, इंद्रजीत तिवारी, अखिलेश चौरसिया, नगीना देवी, जगदीश मंडल, मालती देवी, विष्णु देव गिरी, एमपी श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद रहे.