आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिले के नए पुलिस कप्तान के पदभार संभालने के बाद ट्रैफिक पुलिस रेस है. जिले की सड़कों पर लगातार हो रहे सड़क दुर्घटनाओं के बाद सड़कों के किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों के अवैध पार्किंग एवं अतिक्रमण को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है.
बुधवार को ट्रैफिक प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने आदित्यपुर थाना पुलिस के सहयोग से थाना रोड में सड़कों के किनारे अवैध रूप से लगने वाले दिहाड़ी सब्जी दुकानों को हटाया साथ ही दुबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी. उन्होंने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा. ट्रैफिक प्रभारी ने बताया कि शनिवार से क्षेत्र की सड़कों पर नियमित रूप से अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इसमें नगर निगम का भी सहयोग लिया जाएगा. इसको लेकर नगर निगम के प्रशासक से उनकी वार्ता हो गई है. जल्द ही इसका असर सड़कों पर देखने को मिलेगा.
video
बता दें कि आदित्यपुर सतपति होटल से लेकर रेलवे फाटक इमली चौक लाल बिल्डिंग चौक का फुटपाथी दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है. जिससे राहगीरों को आने- जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हर वक्त उक्त मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रहती है. सर्विस रोड का अतिक्रमण होने के कारण छोटे वाहन मुख्य सड़क से होकर आवागमन करते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. वैसे ट्रैफिक प्रभारी इसको लेकर गंभीर हैं. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि यह गंभीरता कितने दिनों तक बनी रहती है.
बाईट
राजेश कुमार सिंह (ट्रैफिक प्रभारी- सरायकेला)