आदित्यपुर/ Kunal Kumar सोमवार देर रात टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर बिको मोड़ के समीप किसी वाहन से हुए मोबिल लिकेज की वजह से पूरे सड़क पर फिसलन की स्थिति बन गई. दर्जन भर राहगीर इस फिसलन के शिकार होकर घायल हुए. करीब एक घंटे तक आते- जाते लोग दुर्घटना का शिकार होते रहे मगर न तो ट्रैफिक पुलिस, न सड़क निर्माता कंपनी जेआरडीसीएल ने इसकी सुध ली.
उक्त मार्ग से गुजर रहे आजसू युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सन्नी सिंह ने अपने सहयोगियों के सहयोग से उक्त मार्ग पर बैरिकेडिंग कराया और इसकी सूचना पुलिस को दी. इतना ही नहीं उन्होंने कई घायलों को अस्पताल भी भिजवाया. उन्होंने बताया कि सड़क निर्माता कंपनी को बार- बार फोन करने के बाद भी सुध नहीं लिया गया जो कहीं न कहीं लापरवाही है. दर्जनों यात्री मोबिल के फिसलन से गिरकर घायल हुए हैं जिसमें महिलाएं भी हैं. ऐसे में जेआरडीसीएल के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.