आदित्यपुर: ट्रैफिक प्रभारी अजय कुमार तिवारी के नेतृत्व में बुधवार को सुधा डेयरी के समीप औचक वाहन जांच एवं ड्रंक एंड ड्राइव अभियान चलाया गया. इस दौरान करीब 20 बाईक सवारों से जुर्माना वसूला गया. वहीं एक हाइवा चालक को नशे की हालत में वाहन चलाते पकड़ा गया जिससे दस हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया.


विज्ञापन
ट्रैफिक प्रभारी अजय कुमार तिवारी ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर जिले के अलग- अलग स्थानों पर औचक जांच अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की अपील की. साथ ही नशे के हालात में वाहन न चलाने की अपील की. इस दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा.

विज्ञापन