आदित्यपुर: नगर निगम वार्ड 17 में एक चोर चोरी का सामान टपाने में विफल रहा. भेद खुलते ही चोर समान छोड़ रफूचक्कर हो गया. स्थानीय राहगीरों ने चोर का पीछा किया, मगर चोर पकड़ में नहीं आया. वैसे पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है.
दरअसल वार्ड 17 के 7 एलएफ फ्लैट के समीप डॉ नीतीश के आवास के समीप ऑटो से युवक शुक्रवार की अहले सुबह करीब 6:52 एक युवक उतरा, उसने ऑटो से अपने साथ एक बोरा उतारा. बोरे का वजन उसकी वजन से कहीं ज्यादा निकला. बोरे में रखा सामान अचानक बीच सड़क पर बिखर गया. आनन- फानन में युवक सामान समेटने लगा. स्थानीय लोगों की नजर उस पर पड़ गई. भेद खुलता देख युवक वहां से भाग निकला.
हालांकि एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने उसका पीछा भी किया, मगर मोटरसाइकिल सवार को चकमा देने में चोर कामयाब रहा और चोर भाग निकला. मोटरसाइकिल सवार वापस लौट कर मौके पर पहुंचा और लोहे के सामान को बबन होटल में रखवा दिया.
देखें cctv video
इसकी जानकारी पूर्व पार्षद नीतू शर्मा को मिली पूर्व पार्षद ने तत्काल इसकी सूचना आदित्यपुर पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच सामान जप्त कर लिया है. अहम सवाल यह है कि आखिर इतनी सुबह युवक लोहे के स्क्रैप को लेकर कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था ? क्या आस- पास कोई स्क्रैप टाल है, जहां युवक लोहे को खपाने जा रहा था, या आस- पास कोई सरगना है जो चोरी का माल खरीदना है ?
पुलिस यदि मामले की गंभीरता से जांच करे तो बड़ा खुलासा हो सकता है. वैसे आदित्यपुर में बढ़ते चोरी की घटनाओं को रोकना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है. इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान भी की जा सकती है, जिससे चोरी के और भी बड़े मामलों का खुलासा हो सकता है.