आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक सर चलकर बोलने लगा है रिहायसी कॉलोनियों, स्लम बस्तियों के बाद अब चोर दुकानों को अपना निशाना बना रहे हैं.
ताजा घटना शेरे पंजाब चौक का है. जहां यूनिक सेल्स नामक इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों के शोरूम में चोरों ने दिनदहाड़े हाथ साफ कर लिया है. बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पूर्व भी तीन बार चोर इस शोरूम को अपना निशाना बना चुके हैं. सबसे अहम बात यह है कि चोर दिन के उजाले में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं, जबकि आदित्यपुर थाना से 200 मीटर की दूरी पर टाटा- कांड्रा मुख्य सड़क पर शोरूम स्थित है, जहां सुबह से लेकर आधी रात तक पुलिस का पहरा रहता है.
वैसे चोरों की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. दुकान के मालिक ने बताया कि चोर दुकान से 3 फेज का इंडस्ट्रियल फैन चुरा ले गए हैं. जिसकी कीमत करीब 35000 रुपए के आसपास है. सामान दुकान के बाहर रखा हुआ था. दुकान के अंदर कस्टमर डीलिंग कर रहे थे. इसी दौरान चोरों ने उक्त घटना को अंजाम दिया है. इससे पूर्व भी चोर दुकान के बाहर से सामान उठा ले गए थे. इसकी शिकायत थाने में की गई थी, मगर आजतक खुलासा नहीं हो सका है. फिलहाल समाचार लिखे जाने तक थाने में एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है.
Video