आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना रोड में लगने वाले जाम की वजह से आम लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. सुबह 8:00 बजे से लेकर देर रात तक उक्त सड़क पर दिहाड़ी सब्जी विक्रेता और फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा रहता है. इस वजह से न केवल राहगीर, बल्कि पुलिस, बिजली विभाग, वन विभाग, पीएचडी विभाग, तहसील कचहरी और शहरी स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने के लिए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
इन सबसे इतर बाजार से धड़ल्ले से चुंगी (टैक्स) वसूली का खेल चल रहा है. कृषि उत्पादन बाजार समिति के नाम पर यहां के दुकानदारों से कर वसूले जा रहे हैं. जबकि यह क्षेत्र आदित्यपुर नगर निगम के अधीन आता है. यहां साफ- सफाई नगर निगम के जिम्मे है. मगर टैक्स कृषि उत्पादन बाजार समिति को जा रहा है. जबकि बाजार समिति फिलहाल रद्द है. ऐसे में टैक्स का पैसा कहां जा रहा है यह जांच का विषय है.
आपको याद दिला दें कि जिले का ट्रैफिक थाना भी आदित्यपुर थाना परिसर में ही है. ट्रैफिक प्रभारी हों या आदित्यपुर के थानेदार, डॉक्टर हों या अधिकारी, कर्मचारी हों या मरीज, उपभोक्ता हों या ग्राहक हर कोई इस मार्ग से आना- जाना करते हैं मगर कोई इसे विवशता समझकर रेंगने को मजबूर हैं और जो जिम्मेदार हैं उन्हें बाजार मास्टर की ओर से भारी- भरकम सेवा मिल रहा है वे मौन हैं. हां कागजों पर खानापूर्ति जरूर हो रही है.