सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत मुस्लिम बस्ती से पिछले दिनों ब्राउन शुगर एक्टिविस्ट मेहंदी हसन की गिरफ्तारी और लगातार क्षेत्र में ब्राउन शुगर कारोबारियों पर कसते शिकंजे का असर दिखने लगा है. जहां रविवार को जमशेदपुर की सामाजिक संस्था आंजनेय फाउंडेशन की ओर से थाना प्रभारी राजन कुमार का स्वागत किया गया.
इस दौरान संस्था के सदस्यों ने थाना प्रभारी को अंग वस्त्र, गीता और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. संस्था के अध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया, कि आदित्यपुर के ब्राउन शुगर कारोबारियों के कारण जमशेदपुर भी बुरी तरह से प्रभावित हो रहा था. थाना प्रभारी द्वारा लगातार ब्राउन शुगर कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से जमशेदपुर जमशेदपुर के ब्राउन शुगर कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है, और क्षेत्र में ब्राउन शुगर की बिक्री में कमी आई है. उन्होंने थाना प्रभारी से यह अभियान बदस्तूर जारी रखने की अपील की. उधर थाना प्रभारी राजन कुमार ने भरोसा दिलाया, कि उनके रहते हर हाल में क्षेत्र को ब्राउन शुगर मुक्त बनाया जाएगा. आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती के 80% लोग नहीं चाहते कि वहां ब्राउन शुगर का कारोबार हो. मुट्ठी भर लोग बस्ती को बदनाम करने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर ब्राउन शुगर के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा.
Reporter for Industrial Area Adityapur