आदित्यपुर: शिक्षक दिवस के मौके पर महिलाओं की संस्था तेजस्विनी महिला संगठन की ओर से शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रसिद्ध शिक्षाविद और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत शिक्षिका संध्या प्रधान शामिल हुई. इसके अलावा आदित्यपुर नगर निगम अंतर्गत प्रवास करनेवाली तीस से भी अधिक सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षिकाएं शामिल हुईं. सभी को शॉल ओढ़ाकर, पौधा व कलम देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं सर्वपल्ली डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया. इस दौरान केक काटकर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाई गई. कार्यक्रम का संचालन आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 17 की निवर्तमान पार्षद सह संस्था की अध्यक्ष नीतू शर्मा ने किया.
अपने संबोधन में शिक्षिका संध्या प्रधान ने अपने संघर्षों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि महिलाओं को कभी भी हार नहीं माननी चाहिए. देश की तरक्की में जितना योगदान पुरुषों का है उतना ही योगदान महिलाओं का है. आज घर- घर में महिलाएं शिक्षा का अलख जगा रही है तथा समाज के प्रति उनका सेवा देने का रुझान बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य अगर संभव नहीं है तो असंभव भी नहीं है. हम इसकी शुरुआत अगर अकेले भी करते हैं तो हिम्मत और हौसला हमें कई लोगों को साथ जोड़ती है. कहा जाता है कि किसी भी बच्चों के प्रथम गुरु उसकी मां होती है गुरु के बिना इंसान का जीवन अधूरा है. शिक्षा हमें अंधकार से उजाले की ओर ले जाती है. अगर मार्गदर्शन करने वाले हमारे गुरु का साथ हो तो ही हम जिंदगी में कुछ बन पाते हैं.
*ये रहीं मौजूद*
कार्यक्रम में रंजना कुमारी, गीता कुमारी, रीति झा, पप्पी नाग, पूनम जायसवाल, सुमन सिंह, निशा झा, सुमन मिश्रा, अमृता कुमारी, संजना कुमारी, मीनाक्षी त्यागी, रश्मि सिंह, नीतू सोनी, नीतू कुमारी, नीतू मिश्रा, पुनीता झा, गीता द्विवेदी, काजल सिंह, सोनम सिंह, नेहा यादव, रिंकू सिंह, प्रतिमा देवी, मीरा देवी, अलका दीपक, पुष्पा ठाकुर, पुष्प लता देवी, रीना कुमारी, पूनम कौर, राजमती प्रसाद, मीरा तिवारी, राखी पूर्णिमा, अनिमा देवी, गायत्री देवी, शिल्पा कुमारी, सहित अन्य उपस्थित तेजस्वीनी उपस्थित रहीं.