आदित्यपुर: सोमवार को महावीरी झंडा जुलूस विसर्जन के दौरान सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों की ओर से शिविर लगाकर श्रद्धालुओं के बीच चना- गुड़, शरबत, फल वगैरह बांटे गए. महिलाओं की संस्था तेजस्विनी महिला संगठन की ओर से आदित्यपुर सरिता सिनेमा के समीप शिविर लगाकर श्रद्धालुओं एवं राहगीरों के बीच चना- गुड़, फल एवं शरबत का वितरण किया गया.


विज्ञापन
इसमें संगठन की अध्यक्ष सह आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 17 की निवर्तमान पार्षद नीतू शर्मा के साथ उनकी पूरी टीम मौजूद रही. इस सफल बनाने में संगठन की अमृता कुमारी, कनकलता, रीति झा, पुष्पा, खुशबू, सुमन, लता भारद्वाज, रजनी शुक्ला, आकांक्षा कुमारी, मनीषा प्रिया, सुषमा देवी, नीलिमा पांडे, गुड़िया, मीरा सिंह, बबिता सिंह गुड़िया सोनी, संध्या सिंह आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

विज्ञापन