आदित्यपुर/ Kunal Kumar कॉन्ग्रेस के प्रदेश सचिव सह जिला 20 सूत्री सदस्य सुरेश धारी के प्रयासों का असर आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 34 में दिखने लगा है. जहां वर्षों से परेशानियों का सामना कर रहे लोगों की समस्याओं का समाधान मिलने की खुशी लोगों के चेहरे पर साफ देखी जा सकती है.
विदित हो कि पिछले तीन दिनों से लगातार कांग्रेसी नेता वार्ड 34 की समस्याओं को लेकर गंभीरता से प्रयासरत हैं, और अपनी मौजूदगी में समस्याओं का समाधान कराते नजर आ रहे हैं. गुरुवार को रोड नंबर एस/ 12 में बरसों से जाम पड़े ड्रेनेज सिस्टम को नगर निगम के सहयोग से जेसीबी मंगवा कर जाम मुक्त कराया. बता दें कि जाम पड़े ड्रेनेज से नाले का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा था. बरसात के कारण स्थिति अत्यंत ही दयनीय हो चली थी. नाले का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा था. इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने कांग्रेसी नेता से की.
सूचना मिलते ही कांग्रेसी नेता हरकत में आए और नगर निगम प्रशासन से सहयोग मांगा. नगर निगम प्रशासन ने कांग्रेसी नेता की अपील पर तत्काल दर्जनभर सफाई कर्मियों की टीम भेज जाम पड़े दैनिक को दुरुस्त कराया जिससे लोगों ने राहत की सांस ली. सुरेश धारी ने नगर निगम प्रशासन के प्रति आभार जताया और कहा कि ऐसे किसी भी समस्याओं की जानकारी स्थानीय लोग उन्हें दे सकते हैं अपने स्तर से समाधान कराने का प्रयास करूंगा.
उधर रोड नंबर एस/ 2 में जलापूर्ति के लिए खोदे गए गड्ढों का रीस्टोरेशन का काम भी शुरू हो गया, जिससे स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है. इस दौरान सुरेश धारी के साथ समाजसेवी दीपक कुमार नीरज कुमार सहित स्थानीय लोग भी मौजूद रहे. सभी ने सुरेश धारी के प्रयासों की सराहना की.