आदित्यपुर: कांग्रेसी नेता सुरेशधारी मंगलवार को पूरे लय में नजर आए. उनके साथ आदित्यपुर नगर निगम के सफाई कर्मियों की पूरी टीम भी सक्रिय रही और जर्जर नाले के इर्द-गिर्द पहले गंदगी एवं जलजमाव को साफ कराया.
बता दें कि करीब छः महीने के बाद बाबा कुटी के रोड नम्बर एस- 2 से होकर गुजरने वाले प्रमुख नाले की सफाई होने से क्षेत्र के लोगों में उत्साह देखा गया. लोगों ने बताया कि इस नाले को लेकर कभी किसी जनप्रतिनिधि ने गंभीरता नहीं दिखाई. नतीजा नाला जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंच चुका है, जबकि वार्ड 33 और वार्ड 34 का यह प्रमुख नाला है.
विदित हो कि सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश सचिव सह जिला 20 सूत्री सदस्य सुरेशधारी क्षेत्र भ्रमण के क्रम में बाबा कुटी पहुंचे थे. जहां स्थानीय लोगों ने रोड नंबर एस/ 2 की समस्याओं से कांग्रेसी नेता को अवगत कराया था. कांग्रेसी नेता ने मामले पर संज्ञान लिया और नगर निगम के पदाधिकारियों से संपर्क साधा. नगर निगम ने मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए मंगलवार को करीब दर्जनभर सफाई कर्मियों की पूरी टीम भेज कर नाले के इर्द-गिर्द फैले गंदगी एवं जलजमाव को साफ कराया.
उधर जलापूर्ति को लेकर खोदे गए गड्ढों पर रीस्टोरेशन का काम बचा हुआ है. इसको लेकर सुरेशधारी ने जिंदल के अधिकारियों से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि 2 से 3 दिनों के भीतर रीस्टोरेशन का काम करा दिया जाएगा. वहीं सुरेशधारी ने क्षेत्र के लोगों को भरोसा दिलाया कि उनके नारकीय जीवन से सांसद श्रीमती गीता कोड़ा को अवगत कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि सांसद के आदित्यपुर भ्रमण के दौरान उन्हें क्षेत्र का विजिट कराया जाएगा और क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया जाएगा. मौके पर भाजपा नेता दीपक सिंह, ब्रजेश कुमार, सिया शरण झा, दीपक कुमार, किशोर कुमार आदि मौजूद रहे. सभी ने कांग्रेसी नेता के प्रयासों की सराहना की. लोगों ने बताया कि इस तरह का प्रयास यदि पहले किया जाता तो नाले की स्थिति ऐसी नहीं होती.