आदित्यपुर: थाना अंतर्गत गम्हरिया चित्रगुप्त नगर में टाटा स्टील के अधिकारी कृष्ण कुमार द्वारा सपरिवार आत्महत्या मामले में नया खुलासा हुआ है जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.


मालूम हो कि कृष्ण कुमार कैंसर पीड़ित थे. उन्हें डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था. दो दिन पूर्व मुंबई से ईलाज कराकर लौटे थे. गुरुवार को ही उन्होंने 28 वर्षीय पत्नी डोली देवी, 13 वर्षीय पुत्री कृतिका कुमारी एवं चार वर्षीय पुत्री मइया के साथ अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. शुक्रवार को जब उनका दरवाजा नहीं खुला तब परिजनों को शक हुआ और इसकी जानकारी पुलिस को दी. जहां देर रात मौके पर पहुंची आदित्यपुर पुलिस ने गम्हरिया अंचल अधिकारी की मौजूदगी में कृष्ण कुमार के कमरे का दरवाजा तोड़ा और अंदर प्रवेश किया. जहां अंदर प्रवेश करते ही सभी के होश उड़ गए.
कृष्ण कुमार अपनी पत्नी और दो नाबालिग बेटियों के साथ फंदे पर झूलते नजर आए. इसी क्रम में पुलिस के हाथ एक सुसाइडल नोट भी लगा है. जिसमें कृष्ण कुमार ने आत्महत्या के पीछे कैंसर रोग को बताया है. साथ ही उन्होंने इलाज में अपने परिवार, ससुराल वालों एवं कंपनी के कुछ साथियों के नाम का जिक्र किया है जिन्होंने उन्हें ईलाज में मदद नहीं की जिससे तंग आकर उन्होंने सपरिवार आत्महत्या किए जाने का जिक्र किया है. इधर शनिवार को चारों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिया. मिली जानकारी के अनुसार सभी शवो का बिष्टुपुर पार्वती घाट में अंत्येष्टि कर दिया गया है. समाचार लिखे जाने तक किसी ने पुलिस को आवेदन नहीं दिया है. थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि सुसाइडल नोट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. उधर कृष्ण कुमार के घर पर ताला लगा होने के कारण परिवार वालों का पक्ष नहीं लिया जा सका. हालांकि मृतक के पिता ने शुक्रवार को मीडिया कर्मियों को बताया था कि अपने बेटे के इलाज में उन्होंने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी. दो दिन पूर्व ही फ्लाइट से उन्हें मुंबई लेकर गया था. वहां चिकित्सकों ने कीमो थेरेपी कराने की बात कही थी. इसपर पुत्र ने जमशेदपुर में ही इलाज कराने की बात कही और फ्लाइट से ही वापस शहर लौटे थे. इसी बीच गुरुवार को ही उसने यह कदम उठा लिया. इस घटना के बाद परिजनों में मातम छाया हुआ है. वही पड़ोसियों के बीच चर्चाओं का दौर जारी है.
