आदित्यपुर: सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत बेल्डीह बस्ती निवासी 62 वर्षीय किष्टो गोराई ने मंगलवार की दोपहर अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना के समय पत्नी लक्खी गोराई सतबहिनी में राशन लाने के लिए गयी हुई थी. पत्नी के पहुंचने के पहले ही बस्ती के लोग किश्टो को नर्सिंग होम ले गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी. बस्ती के लोगों ने जब किष्टो गोराई को फंदे से नीचे उतारा था, तब वे जीवित थे. इसके बाद उन्हें इलाज के लिये पुलिस की मदद से गंगोत्री नर्सिंग होम में लेकर गयी थी. जहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने एमजीएम अस्पताल लेकर जाने की सलाह दी. जहां इलाज के दौरान ही किष्टो की मौत हो गयी. पत्नी लक्खी गोराई का कहना है कि पति पहले से ही शराब के आदी थे. मौत के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है.

