आदित्यपुर: सुधा डेयरी (जमशेदपुर डेयरी) में ठेकेदार विकास कुमार द्वारा महिला मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी नहीं दिए जाने से आक्रोशित महिला मजदूरों ने बुधवार को गेट पर प्रदर्शन किया. मजदूरों ने बताया कि उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी 470 रुपए समेत अन्य सुविधाएं नहीं देकर जबरन 280 रुपए में काम कराया जाता है. ठेकेदार से न्यूनतम मजदूरी की मांग करने पर काम से बिठा देने की धमकी दी जाती है. इसकी शिकायत डेयरी समेत सरकारी अधिकारियों से करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
विज्ञापन
करीब ढाई घंटे के बाद आश्वासन मिलने के बाद महिला मजदूर काम पर लौटीं. इधर डेयरी के अधिकारी बी कुंडु ने बताया कि मामले की जानकारी नहीं है. वहीं लेबर सुपरिटेंडेंट अविनाश ठाकुर ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
विज्ञापन