आदित्यपुर/ Bipin Varshney दिल्ली में चल रहे महिला पहलवानों के आंदोलन में पुलिस दमन के खिलाफ सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) झारखंड राज्य कमिटी के पूर्व निर्धारित निर्णय के तहत शुक्रवार को राज्य स्तरीय प्रतिवाद दिवस मनाया गया. इसके तहत आदित्यपुर के आकाशवाणी चौक में पुतला दहन सह नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया.

वक्ताओं ने अपने वक्तव्य में कहा कि दिल्ली के जंतर मंतर में महिला पहलवान कई दिनों से धरना दे रही हैं. भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए महिला खिलाड़ियों का शारीरिक शोषण करने का आरोप हैं. एक लोकतांत्रिक देश में अपने ऊपर हुए जुल्म के खिलाफ प्रतिवाद करने का अधिकार किसी को प्राप्त है. परंतु कल रात जिस प्रकार से आधी रात में दिल्ली पुलिस ने धरना स्थल पर हमला किया, महिला खिलाड़ियों के साथ अश्लील गाली- गलौज और धक्का- मुक्की की गई, एक खिलाड़ी का सर फोड़कर लहू लूहान किया गया उसकी तीव्र भर्त्सना की जानी चाहिए.
कार्यक्रम में भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का पुतला दहन SUCI (C) के राज्य कमेटी सदस्य कॉमरेड लिली दास ने किया. कार्यक्रम में महिला संगठन AIMSS की राज्य उपाध्यक्ष सह वार्ड- 32 की पूर्व पार्षद श्रीमती मालती देवी, लोकप्रिय कवि श्यामल सुमन, छात्र संगठन AIDSO से अमन कुमार, युवा संगठन AIDYO से सुशांत सरकार तथा आदित्यपुर-2 के SUCI (C) पार्टी इंचार्ज विष्णु देव गिरी ने वक्तव्य रखा. कार्यक्रम का संचालन मौसूमी मित्रा तथा धन्यवाद ज्ञापन देवा मुखी ने किया.
कार्यक्रम में विमला सिंह, मदन सिंह, गौतम महतो, अंजना भारती, रूपा सरकार, सावित्री, अंजुला देवी, विशाल सिंह, संतोष कुमार, सुष्मिता महतो, अंबिका, राज, रेहान, रौनक, साहिल, अवधेश सिंह, महेश जी आदि ने शिरकत किया.
