आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया से होकर गुजरने वाली टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग स्थित उत्कल ऑटोमोबाइल्स के समीप शुक्रवार देर शाम उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब इंडस्ट्रियल एरिया के किसी कंपनी से काम कर लौट रही महिला कामगारों के दो गुटों के बीच झड़प हो गई.

हूटिंग से शुरू हुआ विवाद झोटम- झोट्टी तक पहुंच गया. इस बीच आते जाते राहगीर तमाशबीन बन पूरे मामले को देखते रहे. हालांकि भीड़ बढ़ता देख सभी महिलाएं अपने- अपने रास्ते निकल पड़ी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सभी महिलाएं किसी कंपनी में ठेका मजदूर हैं. ड्यूटी समाप्त कर अपने घर लौट रही थी. किसी बात को लेकर आपस में तू- तू- मैं- मैं शुरू हुई और देखते ही देखते दोनों गुटों की महिलाएं बीच सड़क पर आपस में एक दूसरे की चोटी पकड़कर खींचने लगी. काफी देर तक सड़क रणभूमि में तब्दील रहा.
