सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ विश्वविद्यालय में दुर्गोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं मां दुर्गा के आवाहन के साथ हुआ. कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई. जिसमें महिला सशक्तिकरण से जुड़े नृत्य नाटिका तथा महिषासुर वध को दिखाया गया. साथ ही विद्यार्थियों ने श्रीनाथ विश्वविद्यालय के अपने अनुभवों को नाटक, कविता एवं गीत- संगीत के माध्यम से द्वारा प्रस्तुत किया.
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. मोनिका उप्पल ने अपने सम्बोधन में कहा कि मां दुर्गा शक्ति स्वरूपा है और हमे हमेशा यह याद रखना चाहिए कि बुराई की हार सुनिश्चित होती है. इसलिए उसके आगे हमें झुकना नहीं चाहिए.
श्रीनाथ विश्व विद्यालय के वरिष्ठ सलाहकार श्री कौशिक मिश्रा ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सबको बधाई दिया. साथ ही उन्होंने सभी को अपने अंदर की शक्ति को पहचानने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा, कि प्रत्येक बालिका में माँ दुर्गा की तरह शक्ति है. जरूरत केवल उसे साहस दिखाने की है. प्रबंधन सदस्य श्रीमती श्रावणी रथ ने अपने वक्तव्य में कहा, हमें केवल दुर्गोत्सव में मां दुर्गा की आराधना करके अपने कर्तव्यों की इति श्री नही समझ लेनी चाहिए, बल्कि देश औऱ समाज में भी महिलाओं को वह स्थान और सम्मान देना चाहिए जिसकी वे अधिकारिणी है.
मौके पर मौजूद जमशेदपुर डीटीओ दिनेश रंजन ने कहा कि आपको घड़ी की तरह खुद को गतिशील रखने की आवश्यकता है, ताकि आप अपने सपने को साकार कर सके. टाटा मुख्य अस्पताल के दंत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. रामाशंकर ने सबको दशहरे की बधाई देते हुए विद्यार्थियों को उनकी प्रस्तुति के लिए प्रेरित किया. शिक्षिका सायनिका मिश्रा ने कार्यक्रम के संचालन में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. मंच संचालन कुमारी सिमरन तथा शुभम कुमार सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन छात्रा मुसर्रत सुल्ताना ने किया. इस अवसर पर प्रबंधन सदस्य अनिता महतो, मीडिया प्रभारी रचना रश्मि, शिक्षिका भाव्या भूषण, जयश्री सिंह, माधुरी कुमारी, स्वेता कुमारी, इवा मुंडू, मधु शर्मा, बीना महतो , देबोप्रिया सरकार , चंचला महतो, गणेश महतो , विकास प्रसाद, विनय शांडिल्य तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.