आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिले के आदित्यपुर वार्ड नंबर 7 स्थित श्री भुनीला वेंकटेश इक्यूपमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पर तीन करोड़ की जमीन को धोखे से हड़पने के मामले में नाटकीय खुलासा हुआ है. कंपनी के मालिक ने बताया कि उन्हें धोखे में रखकर 22 लाख रुपये प्रकाश सरदार ने लिए हैं. इसके लिए उन्होंने एक एग्रीमेंट भी बनाया है, जिसमें उनके समाज के लोगों के हस्ताक्षर हैं. उनके द्वारा बार- बार प्रताड़ित किया जा रहा है. फिलहाल मामला हाईकोर्ट में लंबित है. ऐसे में बार- बार पुलिस में शिकायत करना उचित नहीं है. उन्होंने प्रकाश सरदार पर भयादोहन का आरोप लगाया है.

बता दें कि उक्त जमीन को लेकर प्रकाश सरदार ने आदित्यपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में प्रकाश ने बताया कि वे लोग दुग्धा में रहते है. उनकी पुश्तैनी जमीन आदित्यपुर वार्ड नंबर 7 में है. पूर्व में श्री भुनीला वेंकटेश इक्यूपमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशकों ने धोखे से उनके पिता के अंगूठे का निशान लेकर तीन करोड़ की जमीन को 1.60 लाख में ले लिया था. बाद में जब उसके पिता ने रुपये मांगे तो वे लोग गाली- गलौज करते हुए जाति- सूचक शब्द का प्रयोग करने लगे. इसी बीच साल 2022 में उनेक पिता की भी मौत हो गई. अब वह जब भी कंपनी में रुपयों की मांग करने जाता है कि उसके साथ गाली गलौज की जाती है और जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया जाता है. प्रकाश ने कंपनी के मालिकों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं श्री भुनीला वेंकटेश इक्यूपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मालिक ने गाली- गलौज और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किए जाने के अरोपों को सिरे से खारिज किया है.
