आदित्यपुर: नगर निगम क्षेत्र से होकर गुजरने वाली टाटा- कांड्रा- सरायकेला मुख्य सड़क सहित सर्विस लेन को जाम मुक्त कराने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता रमन चौधरी ने जिले के एसपी को एक पत्र लिखा है.
पत्र के माध्यम से श्री चौधरी ने आकाशवाणी चौक से सतपथी होटल तक सर्विस लेन में पार्किंग एवं ठेला हटवाकर कॉलोनी वासियो को चलने हेतु मार्ग उपलब्ध करवाने की गुहार लगा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि आये दिन हो रही सड़क दुर्घटना एवं पान दुकान चौक पर एक सप्ताह पूर्व दुर्घटना में कॉलोनी निवासी स्व. रणधीश सिंह की दुर्घटना स्थल पर मौत से सड़क पर चलने वाले लोग दहशत में आ गए है.
ऐसे में सर्विस लेन पर ठेला लगाने एवं उनके ग्राहकों द्वारा समान खरीदने एवं गाड़ी- मोटरसायकिल पार्किंग से आमजनो को पैदल चलना भी दूभर हो गया है. सड़क पर गलत तरीके से ठेला एवं गाडी लगाने वालो से जाने के लिए रास्ता मांगने पर ठेला एवं वाहन वाले धौस जमाते हुए गाली- गलौज एवम हाथा पाई करने लगते हैं.
पत्र में उन्होंने इस बात का जिक्र किया है कि सोमवार को सतपथी होटल के पास जलेबी की दुकान के पास भी गलत तरीके से वाहन लगाकर मार्ग अवरुद्ध कर आने जाने वालो के साथ बदसलूकी की गई. उन्होंने लिखा है कि अक्सर इस तरह की घटनाएं होती रहती है. अंत में उन्होंने एसपी से अनुरोध है कि सर्विस लेन को आवागमन के लिए अवैध पार्किंग एवं ठेला, दुकान को जनहित में मुक्त कराने की मांग की है.