आदित्यपुर: गुरुवार की सुबह आरआईटी मोड़ स्थित सुभेक्षा लॉज में ठहरे रामगढ़ के कोयला कारोबारी शुभम जायसवाल (27) जिसकी इलाज के क्रम में गुरुवार को टीएमएच में मौत हो गई थी. उसके पिता प्रदीप कुमार जायसवाल ने बेटे संग यहां पहुंचे उसके चार दोस्तो मेहुल खेमका, राम, विक्की और देवाशीष जायसवाल के खिलाफ कुछ खिला- पिलाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराया है.
बता दें कि शुभम अपने कमरे में बेसुध पाया गया था जिसे देवाशीष ने टीएमएच में भर्ती कराया था. जहां उसके मुंह से झाग निकल रहा था. शुभम के साथ उसके कमरे में देवाशीष जायसवाल ही था और वह घटना के बाद से गायब है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि देवाशीष का रिश्तेदार झारखंड पुलिस में है और उसकी पोस्टिंग जमशेदपुर में है. मृतक के परिजन आशंका जता रहे हैं कि देवाशीष को पुलिस बचा सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पांचो दोस्तों ने घटना की रात ब्राउन शुगर लिया था. बताया जाता है कि इन्होंने कुल 8 पुड़िया ब्राउन शुगर खरीदे थे. ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से शुभम की मौत हुई है. वैसे आदित्यपुर में यह पहली घटना नहीं है. इससे पूर्व आदित्यपुर गेस्ट हाउस में ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से एक युवक की जान जा चुकी है. शुभेक्षा लॉज की बात करें तो यहां एक महिला की हत्या और एक सरकारी अधिकारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो चुकी है.
इधर शुक्रवार को एसडीएम पारुल सिंह एवं डीएसपी हेडक्वार्टर चंदन कुमार वत्स ने राय गेस्ट हाउस और शुभेक्षा लॉज में औचक छापेमारी की जहां से कुछ स्कूली छात्र- छात्राओं को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा जिसे पूछताछ के लिए थाने ले गए हैं. एसडीओ पारुल सिंह ने बताया कि सभी गेस्ट हाउस और ओयो से संचालित होटलों एवं लॉजों के रिकॉर्ड जांच करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने ओयो से संचालित गेस्ट हाउस और होटलों को सख्त निर्देश देते हुए अनैतिक कार्य न कराने की नसीहत दी है.