आदित्यपुर: मंगलवार को आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ पब्लिक स्कूल में 23वां कारगिल विजय दिवस मनाया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त अरवा राजकमल ने शिरकत की. मौके पर कारगिल युद्ध में शामिल पूर्व सैनिकों को उपायुक्त ने शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम का शुभारंभ अमर जवान ज्योति पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर हुआ. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीत व नृत्य प्रस्तुत कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. वहीं लघु नाटिका के माध्यम से कारगिल युद्ध का चित्रांकन किया.
वीडियो
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि कारगिल विजय दिवस हमें कई सीख दे गया. उस समय मैं स्कूल में पढ़ रहा था. हमारा देश शांतिप्रिय देश है. हमलोग युद्ध पसंद नहीं करते हैं, लेकिन छेड़ने वालों को कभी छोड़ते भी नहीं. यही हमारे जवानों ने कारगिल युद्ध में किया. इस युद्ध में 527 जांबाज सैनिक शहीद हुए और 1300 से ज्यादा जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे. आज 23 वर्ष बीत गए हम दोबारा धोखा नहीं खाए. इंडियन आर्मी को हम भगवान का दर्जा देते हैं. ऐसा देश हमारा भारत है. देश सेवा का मतलब देशवासियों की सेवा, जो हम पड़ोसियों की मदद कर भी कर सकते हैं.
बाईट
अरवा राजकमल (उपायुक्त -सरायकेला)
श्रीनाथ विश्वविद्यालय के चांसलर सुखदेव महतो ने कहा कारगिल युद्ध के शहीदों को मेरा नमन. उनकी शहादत हम भूल नहीं सकते. विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार सिंह ने स्कूली बच्चों को 60 दिन तक चले भारत पाकिस्तान युद्ध के कई घटनाओं से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि किस प्रकार पड़ोसी देश पाकिस्तान ने गद्दारी कर हमारे सीमा को अतिक्रमण कर लिया था. जिसे छुड़ाने के लिए ऑपेरशन विजय नाम से युद्ध शुरू हुआ और अंततः इसमें 23 जुलाई 1999 को हमें विजय हासिल हुआ.
बाईट
विज्ञापन
अरवा राजकमल (उपायुक्त -सरायकेला)
पूर्व सैनिकों ने युद्ध में इस्तेमाल बोफोर्स तोप के खूबियों को बताया और युद्ध के अनमोल लम्हों से स्कूली बच्चों को अवगत कराया. कार्यक्रम में श्रीनाथ बीएड कॉलेज की प्राचार्या डॉ भाव्या भूषण भी मौजूद रहीं. कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सुवेदा ने किया.
Exploring world
विज्ञापन