आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आदित्यपुर पीएचईडी परिसर स्थित विश्वनाथ महादेव, शीतला मंदिर परिसर में नौ दिवसीय राम चरित मानस कथा ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन वेदी पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ. बनारस से आए आचार्य सौरभ पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच वेदी पूजन संपन्न कराया. ना हो रहा है जिसमें बतौर यजमान अशोक अग्रवाल एवं कमल किशोर सिंह पत्नी सहित शामिल हुए. इसकी जानकारी देते हुए मंदिर के मुख्य पुजारी पप्पू बाबा ने बताया कि विश्व कल्याण हेतु इस नौ दिवसीय राम चरित मानस कथा ज्ञान का आयोजन किया गया है. जिसमें अयोध्या के झुनकिया किला आश्रम से आचार्य अरुण शास्त्री राम कथा का वाचन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि राम कथा के श्रवण से मानसिक शांति मिलती है, रोगों का नाश होता है, सच पर विजय मिलता है, अनेक कार्य सिद्ध होते हैं. उन्होंने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से राम कथा श्रवण कर पुण्य का लाभ कमाने की अपील की. उन्होंने बताया कि इस पूरे अनुष्ठान को संपन्न कराने में मंदिर कमेटी तन- मन- धन से समर्पित है. हर दिन हलवा का भोग प्रभु के श्री चरणों में समर्पित किया जा रहा है. और भक्तों के बीच प्रसाद के रूप में वितरित किया जा रहा है. 4 मार्च को अष्टयाम का आयोजन किया गया है. 5 मार्च को पूर्णाहुति के साथ इस धार्मिक अनुष्ठान का समापन होगा. उसके पश्चात महा भंडारा का आयोजन किया गया है. जिसमें सामूहिक प्रयास से 1001 लोगों के प्रसाद का प्रबंध किया गया है. विदित रहे कि हर साल मंदिर के स्थापना दिवस पर इस तरह के धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है. अनुष्ठान को सफल बनाने में मंदिर कमेटी के अमित आनंद, कमल किशोर सिंह, अंजनी कुमार सिन्हा, पार्षद वीरेंद्र गुप्ता, राम इकबाल पासवान, उमेश तिवारी, केदार प्रधान, विशेष कुमार उर्फ बाबू तांती की अहम भूमिका रहती है.
Monday, January 20
Trending
- jamshedpur-mtmh-employees-union-election जमशेदपुर: मेहरबाई टाटा मेमोरियल इम्पालाईज यूनियन की आम सभा संपन्न, सातवीं बार राकेश्वर पाण्डेय बने अध्यक्ष; बीके डिंडा चुने गए महामंत्री
- chandil-birigoda-tusu-melaचांडिल: बिरीगोड़ा टुसू मेला में उमड़ा लोगो का जनसैलाब; विधायक सविता महतो ने फीता काटकर किया संस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन
- kharsawan-akarhini-blood-donation-camp खरसावां: आकर्षणी में स्वैच्छिक मेगा रक्तदान शिविर 22 को; तैयारी जोरों पर
- kuchai-helth-fair कुचाई: प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन, 508 लोगों ने कराया स्वास्थ्य जांच
- khuntpani-swasthya-mela खूंटपानी: प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला 22 जनवरी को, तैयारी जोरों पर
- saraikela-free-coching सरायकेला: जिप अध्यक्ष ने प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए खोला फ्री कोचिंग सेंटर
- sahara-india-news रांची: झारखंड पुलिस मुख्यालय के फरमान के बाद सकते में सहारा के निवेशक; राज्य के दर्जनों कार्यालयों में लटके ताले; सीआरसी पोर्टल के वेरिफिकेशन का काम प्रभावित; दुमका के एसपी ने जारी किया नया आदेश; बाकी जिलों में क्यों नहीं ?
- saraikela-accident सरायकेला: खाना खा कर ऑफिस लौट रहे डीसी ऑफिस के कंप्यूटर ऑपरेटर की बाइक से टकराया बैल; गंभीर