आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आदित्यपुर पान दुकान स्थित श्री श्री शिव मंदिर परिसर में पांच दिवसीय भगवान भोलेनाथ और नंदी का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव महा भंडारे के साथ शुक्रवार को संपन्न हो गया. बनारस के आए विद्वानों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूरे वैदिक रीति रिवाज से भगवान शिव एवं नंदी को मंदिर परिसर में पुनर्प्रतिष्ठाटित कराया गया. 7 फरवरी सप्तमी तिथि को कलश स्थापना के साथ शुरू हुए अनुष्ठान का 11 फरवरी शुक्रवार को एकादशी तिथि को संपन्न हुआ. कार्यक्रम के सफल संचालन पर सामाजिक कार्यकर्ता रमण चौधरी ने क्षेत्र के लोगों को बधाइयां देते हुए क्षेत्र में शांति सुख और समृध्दि की कामना की. उन्होंने बताया कि 13 साल पूर्व स्थापित शिवलिंग और नंदी महाराज की मूर्ति खंडित हो गई थी किसी अनिष्ट की आशंका को देखते हुए क्षेत्र के लोगों ने दोनों के मूर्तियों का पुनर्प्रतिष्ठा करने का निर्णय लिया और सामूहिक सहभागिदारी से इस अनुष्ठान को संपन्न कराया.
visual