आदित्यपुर: नगर निगम वार्ड 17 के शिव काली मंदिर में चल से सात दिवसीय भागवत कथा का शुक्रवार को विशाल भंडारे के साथ समापन हो गया. इस मौके पर मंदिर कमेटी की ओर से व्यापक प्रबंध किए गए थे.
विज्ञापन
कथा के अंतिम दिन कथावाचक हिमांशु जी महाराज ने कथा के सफल संचालन के लिए पूरी कमेटी को अपने हाथों से सम्मानित कर आशीर्वाद दिया. इसमें मंदिर कमेटी के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार, आरएन प्रसाद, अप्पू जी, मनोज अग्रवाल, मनोज तिवारी, कैलाश पाठक, जतन कुमार, प्रमोद सिंह, जवाहरलाल सिंह, मीणा देवी पूर्व पार्षद नीतू शर्मा आदि शामिल थे.
मालूम हो कि हर साल मंदिर के स्थापना दिवस के मौके पर भागवत कथा का आयोजन किया जाता है, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं का जुटान होता है. इसे सफल बनाने में पूरी कमेटी तन मन और धन से सक्रिय रहती है.
विज्ञापन