जमशेदपुर: बीते मंगलवार की देर रात बिष्टुपुर थाना अंतर्गत खरकई ब्रिज के समीप आदित्यपुर के होटल शेर ए पंजाब के मैनेजर पटना फुलवारीशरीफ निवासी अंकित कुमार और केयरटेकर सतबहिनी गम्हरिया निवासी सिया भारद्वाज की मौत हो गई थी. जिनके शवों का पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को परिजनों को सौंप दिया गया है. मैनेजर के परिजन मृतक के शव को अपने साथ फुलवारीशरीफ ले गए हैं.
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि दोनों बिष्टुपुर खरकई गोलचक्कर के समीप अचेत अवस्था में पाए गए थे. इनमें से मैनेजर मृत पाया गया था, जबकि केयरटेकर ने इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया. संभावना जताई जा रही है कि स्कूटी डिवाइडर से टकराने पर दोनों की मौत हुई है.
विज्ञापन