आदित्यपुर: थाना अंतर्गत शांति नगर में शुक्रवार को हुए सरकारी जमीन कारोबारी रॉकी कालिंदी और उसके तीन वर्षीय बेटे समर कालिंदी पर हुए फायरिंग मामले में रॉकी की पत्नी दशमती कालिंदी के बयान पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
रॉकी की पत्नी ने जेएमएम नेता राजेश गोप, अजय टुडू, रवि और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों के धड़पकड़ में जुट गई है. उधर रॉकी तो खतरे से बाहर है, मगर उसके तीन वर्षीय बेटे की2हालत चिंताजनक बनी हुई है. उसका टीएमएच में ईलाज चल रहा है.
बता दें कि रॉकी और राजेश पूर्व में साथ- साथ थे और शांति नगर में वन भूमि की खरीद- बिक्री कर आपस में बंटवारा करते थे. हाल के दिनों में दोनों में दुराव हो गया था और दोनों अलग- अलग ग्राहक फंसाकर वन भूमि के जमीन की खरीद- बिक्री कर रहे थे. इसी को लेकर दोनों के बीच रंजिश काफी बढ़ गई थी. इसी क्रम में शुक्रवार को दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच युवकों ने रॉकी को उस वक्त गोली मार दी जब वह अपने तीन वर्षीय बेटे को घुमा रहा था. हमले में रॉकी के पीठ में गोली लगी थी, जबकि गोली के छर्रे उसके बेटे समर को लगी जिसमें मासूम बुरी तरह से घायल हो गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश में छापेमारी चल रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं घटना के बाद शांति नगर में अशांति फैल गई है. विदित हो कि हाल के दिनों में शांति नगर और आसपास के इलाकों में अपराध के ग्राफ बढ़े हैं.