आदित्यपुर: शनिदेव भक्त मंडली ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के निर्धन परिवार की लड़की बांधडीह सरायकेला निवासी कल्पना दास की बेटी खुशी दास की शादी में सहयोग किया. मंडली ने 19800 रुपए मूल्य का एक स्टील पलंग, एक स्टील अलमारी, एक लकड़ी का ड्रेसिंग टेबल समेत कई सामान प्रदान किया.
विज्ञापन
4 दिसंबर को जादूगोड़ा स्थित रंकिनी मंदिर में उसकी शादी तय है. निर्धनता के कारण कल्पना दास अपनी बेटी की शादी में खर्च करने में असमर्थ थीं. उन्होंने गणेश विश्वकर्मा के माध्यम से मंडली के सामने गुहार लगाई. मंडली सदस्यों ने आपस में पैसे इकट्ठे कर उसे फर्नीचर प्रदान किया. इसमें मंडली संरक्षक देवब्रत घोष, उज्ज्वल घोष, पंकज कुमार रामा, मंटू सिंह मोदक, गौरांगो धर, रतन सिंह मुंडा, मनोज सोनकर, कल्पना दास आदि शामिल हुए.
विज्ञापन