आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आरआईटी थाना अंतर्गत बाबा कुटी की गलियों में पिछले दो- तीन दिनों से एक 85 वर्षीय बुजुर्ग भटकता नजर आ रहा है. पूछने पर बुजुर्ग अपना नाम बंसी राम बताता है. उम्र के इस दहलीज में मद्धिम पड़ चुके याददाश्त के बीच बुजुर्ग बताते हैं कि उनके चार बेटे हैं, आकाश, प्रकाश, विकास और सबुना (असली नाम याद नहीं) हैं, 3 गांव में रहता है, जबकि विकास यहीं कहीं अपना घर बना कर रहता है. घुमाने ले जाने की बात कह कर मोटरसाइकिल पर बैठाकर लाया और बोला थोड़ी देर खड़ा रहिए मैं आता हूं फिर गया जो वापस दोबारा नहीं लौटा. जगह के बारे में पता नहीं. कभी इस गली तो, कभी उस गली घूम- घूम कर अपने बेटे और बहू को ढूंढ रहा हूं. अपना गांव बिहार के छपरा जिले के सौरेजी बताते हैं. बुजुर्ग बंसी राम ने बताया कि उन्होंने 40 साल टाटा स्टील में बतौर राजमिस्त्री की नौकरी की. उसके बाद संपत्ति और जायदाद बेटों में बांट दिया. फिर गांव जाकर रहने लगे. गांव में जब पैसे खत्म हो गए तो बेटों ने कलह शुरू कर दी. विकास जो यहां रहता है, उसके पास एक हफ्ते पूर्व आया. दो- चार दिन बाद घुमाने की बात कह कर अपनी मोटरसाइकिल से लाकर अनजान जगह पर छोड़ दिया फिर सुध नहीं ली. इस बीच जब संदिग्ध अवस्था में बुजुर्ग को घूमते बाबा कुटी के लोगों ने देखा तो, इसकी जानकारी आरआईटी थाना पुलिस को देते हुए बुजुर्ग को बिस्किट, पानी, चाय बगैरह दिया. बुजुर्ग के आंखों में पश्चाताप के आंसू साफ झलक रहे थे. अहम सवाल यह है, कि आखिर इस बुजुर्ग ने कौन सा गुनाह कर दिया ! जिस बुजुर्ग ने अपने चार बेटों में जीवन भर कमाई दौलत बांट दी, आज उस बुजुर्ग की देखभाल करने वाला भी कोई नहीं. हद तो यह है कि कलियुगी बेटों ने 3 दिन से गायब बाप की सुध लेना भी जरूरी नहीं समझा. आरआईटी थाना प्रभारी एमडी तंजील ने बताया कि बुजुर्ग को रेस्क्यू कराकर वृद्ध आश्रम में भेजा जाएगा. उन्होंने बुजुर्ग की दशा पर अफसोस जताई और कहा ऐसे सूचनाओं से दिल आहत होता है. यह समाज के लिए सही नहीं है.
Saturday, November 23
Trending
- adityapur-fight-case-mystery आदित्यपुर: पुरुलिया के युवक के साथ मुस्लिम बस्ती के युवकों द्वारा मारपीट, उसके बाद थाने से ही आरोपियों को जमानत देने के मामले में आया नाटकीय मोड़, सैनी मेडिकल नहीं केबी मेडिकल के समीप की है घटना, राय गेस्ट हाउस के सीसीटीवी कैमरे में कैद है पूरी घटना, पुलिस के दबाव में गेस्ट हाउस प्रबंधन ने फुटेज देने से किया इंकार, कई सवालों को जन्म दे रहा यह प्रकरण, कैसे करे पुलिस से कोई इंसाफ की उम्मीद ?
- jharkhand-vidhansabha-election-2024 रांची: शाम पांच बजे तक आ जाएंगे सभी सीटों के चुनाव परिणामः के रवि कुमार
- sonua-accident सोनुआ: दो बाईक सवारों की आमने- सामने टक्कर में दोनों गम्भीर रुप से घायल
- kandra-train-incident कांड्रा: रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव; इलाके में फैली सनसनी; हादसा, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
- saraikela-birbans-railway-station-accident सरायकेला: अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत
- saraikela-accident सरायकेला: अज्ञात बाइक सवार ने आरक्षी के बाइक को मारी टक्कर, आरक्षी का टूटा पैर
- saraikela-no-entry-order सरायकेला: मतगणना को लेकर परिवहन विभाग ने जारी किए ट्रैफिक रूट, जाने किन मार्गो पर रहेगी नो एंट्री, किस मार्ग को बनाया गया है वैकल्पिक मार्ग
- adityapur-police-bail-to-the-accused आदित्यपुर: कानून की खामियों का लाभ लेकर मारपीट के आरोपियों ने थाने से ही ले ली जमानत, पीड़ित दिनभर लगाता रहा अस्पताल का चक्कर, कहा मेरे साथ हुई नाइंसाफी, लूंगा न्यायालय की शरण