ADITYAPUR सरायकेला- खरसावां जिला के बुजुर्गों की संस्था वरिष्ठ नागरिक संघ आदित्यपुर द्वारा रविवार को होली मिलन समारोह उत्साह पूर्वक मनाई गई. करीब चालीस उत्साही सदस्यों ने आदित्यपुर वार्ड 17 स्थित काली मंदिर प्रांगण में मां काली की पूजा- अर्चना किया और भोग स्वरूप मालपुआ का प्रसाद चढ़ाया.
उसके बाद कचौरी, सब्जी और ठंडई ग्रहण कर एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर संघ के सदस्यों ने आदित्यपुर की ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की.
समाज विज्ञानी रवीन्द्र नाथ चौबे, आरएन प्रसाद, रामचन्द्र पासवान, उमेश कुमार दुबे, शिव शंकर मिश्र, डॉ लाल मोहन महतो और बीरेंद्र यादव ने होली को लेकर अपने- अपने अनुभव साझा किए, साथ ही क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. मिलन समारोह में मुख्य रूप से जवाहर लाल सिंह, बिजय पाण्डेय, रणबीर सिंह, भगवान झा, भगवान सिंह, राही जी, सरयू पासवान, एसडी प्रसाद, विनोद वार्ष्णेय, अंजनी चौधरी, विवेकानंद सिंह, बीरेंद्र कुमार सिंह, एके सिंह, कैलाश पाठक, आदि मौजूद रहे.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन