आदित्यपुर/ Sumeet Singh विश्व जल दिवस के मौके पर बुधवार को सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर रेलवे कॉलोनी स्थित शिव मंदिर प्रांगण में एनवायरमेंट प्रोटक्शन फोरम की ओर से गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सरायकेला- खरसावां जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश ने की.
अपने विचार रखते हुए ओम प्रकाश ने कहा कि जल संरक्षण के लिए हर घर को जागरुक करने की आवश्यकता है, इसलिए फोरम पूरे आदित्यपुर में घर- घर जाकर लोगों को जागरूक करे, ताकि लोग आने वाले जल संकट के मद्देनजर जल की बर्बादी ना करें.
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी विजय मिश्रा ने वाटर हार्वेस्टिंग पर जोर दिया. उन्होंने वाटर हार्वेस्टिंग के सस्ते तकनीक पर विस्तार से चर्चा की. संस्था की संरक्षक श्रीमती शारदा देवी ने कहा कि महिलाओं को जल संरक्षण की जानकरी देने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.
पर्यावरण के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले रविन्द्र नाथ चौबे ने नगर निगम द्वारा जल उपलब्ध कराने के खर्चे पर नाराजगी जाहिर की तथा निगम के खिलाफ सरकार को वस्तुस्थिति अवगत कराने की बात कही.
समरोह को अन्य लोगों के अलावा सुरेशधारी, निरंजन कुमार, प्रसेनजीत, एसएस मिश्रा, राजमंगल ठाकुर, गोपाल ने संबोधित किया. इस अवसर पर सभी अतिथियों के अलावा जल एवं पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को सम्मानित किया गया. संगोष्ठि का संचालन सुबोध शरण ने किया. मौके पर कई प्रबुद्धजन मौजूद रहे.
Reporter for Industrial Area Adityapur