आदित्यपुर: सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित एनआईटी डाउन होस्टल ग्राउंड में रविवार से सेकेंड एनटीपीसी राष्ट्रीय रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट का आगाज हुआ. यह प्रतिस्पर्धा 11 अप्रैल तक चलेगा. 10 दिनों तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में देशभर के सीनियर, जूनियर और सब जूनियर वर्ग के 128 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. टूर्नामेंट की समाप्ति पर 10 लाख रुपए प्राइजमनी भी बांटे जाएंगे.
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने अपने संबोधन में कहा कि वे देश के सभी राज्यों में कुल 740 एकलव्य विद्यालय खुलवा रहे हैं. वर्तमान में करीब 350 विद्यालय संचालित हो रहे हैं. इन्हीं विद्यालयों प्रतिभाएं निखर कर आएगी. यहां से धुरंधर तीरंदाज निकलेंगे जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाएंगे. उन्होंने कहा कि पौराणिक कथाओं में एकलव्य और अर्जुन अलग थे, लेकिन आज दोनों साथ-साथ हैं, और इतिहास जरूर बदलेंगे.
समारोह को संबोधित करते हुए जिले के डीसी अरवा राजकमल ने कहा कि जिले की पहचान छऊ औऱ तीरंदाजी को लेकर विश्वभर में है. उन्होंने कहा दुगनी स्थित आर्चरी कैम्प को भी आधुनिक इक्विपमेंट की भी जरूरत है.
द्रोणाचार्य अवार्डी पूर्णिमा और पद्मश्री दीपिका को किया सम्मानित
अर्जुन मुंडा ने समारोह में द्रोणाचार्य अवार्डी कोच पूर्णिमा महतो और पद्मश्री दीपिका कुमारी को राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया. वहीं समारोह में तीरंदाज व अर्जुना अवार्डी अतनु दास, अभिषेक वर्मा, तरूण डीप, जयंत तालुकदार, कोमोलिका बारी और राष्ट्रीय तीरंदाजी संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रूपेश कर को भी सम्मानित किया गया. बता दें कि रूपेश कर के देखरेख में ही 10 दोनों तक चलनेवाली टूर्नामेंट सम्पन्न होगी.
अर्जुन और मीरा ने निशाना साध किया शुभारंभ
टूर्नामेंट का शुभारंभ गुब्बारा उड़ाकर और अर्जुन मुंडा एवं मीरा मुंडा ने तीर धनुष से लक्ष्य पर निशाना साध कर किया. उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य लोग मौजूद रहे. जिनमें जिले के डीसी अरवा राजकमल, एसपी आनंद प्रकाश, पूर्व विधायक लक्ष्मण टूडू और मंगल सिंह सोय, एनआईटी के निदेशक केके शुक्ल, उत्तम कुमार, सुमंत चंद्र मोहंती, आशीष गोपाल, बीएस राव, निशीथ राय, शैलेंद्र कुमार, तरुणदीप राय, अमरप्रीत सिंह काले, राजकुमार सिंह, रामनाथ महतो आदि शामिल रहे.