आदित्यपुर: एक लंबे अरसे बाद टाटा- कांड्रा रोड पर शेर- ए- पंजाब चौक पर स्थित सतपथी होटल का विवादित ढांचा फिर के तैयार हो गया है. इतना ही नहीं नए ढांचे में एक हाईटेक मॉल का भी निर्माण हो गया है जो जल्द ही खुलने वाला है. मजे की बात ये है कि उक्त मॉल को पार्किंग क्लियरेंस, फायर क्लियरेंस मिला है या नहीं इसकी जानकारी नगर निगम के प्रशासक को भी नहीं है.
इस बावत प्रशासक आलोक कुमार से जब जानने का प्रयास किया तो उन्होंने बताया कि इसकी जांच कराई जायेगी. रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ बता सकते हैं. यहां गौर करनेवाली बात ये है कि इतना बड़ा शॉपिंग मॉल खुल गया और कहीं भी पार्किंग एरिया डेवलप नहीं किया गया है. ऐसे में उक्त मॉल के लिए एनओसी कैसे मिल गया यह जांच का विषय है. आपको बता दें कि करीब 15 साल पूर्व टाटा- कांड्रा सड़क के निर्माण के वक्त उक्त होटल के संरचना को तोड़ा गया था. तब से लेकर आजतक यह बिल्डिंग टूटा हुआ ही था, मगर अचानक से यहां आलीशान मॉल खुलना वो भी बगैर पार्किंग और फायर क्लियरेंस के कई सवालों को जन्म दे रहा है.
वैसे आदित्यपुर नगर निगम अंतर्गत ऐसे दर्जनों बहुमंजिला शॉपिंग मॉल खुल चुके हैं जिसके पास न तो पार्किंग स्पेस है न ही फायर सेफ्टी का प्रमाण पत्र है. जबकि ऐसे शॉपिंग मॉल की वजह से सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है. इसपर नगर निगम प्रशासन की चुप्पी कई सवालों को जन्म दे रहा है.
उधर पड़ोसी जिला जमशेदपुर में हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए अक्षेस प्रशासन ऐसे भवनों के खिलाफ सख्ती बरतते हुए कार्रवाई कर रही है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या हाईकोर्ट का आदेश केवल एक ही जिला का लिए प्रभावी है या हर जिलों के लिए ?