आदित्यपुर: थाना अंतर्गत सतबोहनी जमालपुर में रविवार को हुए कुलदीप ठाकुर हत्याकांड मामले में पुलिस ने कुलदीप की प्रेमिका की मां बबिता देवी उर्फ बेबी देवी को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि कुलदीप की मां अनिता देवी के शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्जकिया है.
पुलिस को दिए शिकायत में अनिता देवी ने अमरजीत सिंह, राजा सिंह और उनकी मां बबिता सिंह उर्फ बेबी सिंह और एक अन्य पर अपने बेटे को घेरकर हत्या करने का आरोप लगाया है. थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने बताया कि बाकी बचे आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे.
क्या है घटना जानें
दरअसल मृतक कुलदीप ठाकुर का बेबी सिंह की बेटी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. परिवार वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. दोनों परिवार के बीच तनाव चल रहा था. इसी बीच रविवार को युवती के परिजनों ने मृतक के परिजनों को अपने घर पर वार्ता के लिए बुलाया. जहां पूर्व नियोजित योजना के अनुसार मृतक के परिजनों के पहुंचते ही लड़की की मां बबिता देवी, भाई अमरजीत सिंह, राजा सिंह के साथ अन्य ने लाठी डंडे और चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में प्रेमी कुलदीप ठाकुर की चाकू लगने से मौत हो गई, जबकि कुलदीप का मामा अनिल ठाकुर और उसकी मां यानी शिकायतकर्ता अनिता देवी बुरी तरह से घायल हो गई. घटना के बाद सभी को ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां टीएमएच में कुलदीप ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए.