आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के अदित्यपुर स्थित पटेल विचार मंच ने मंगलवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयंती मनाई. इस अवसर पर पटेल विचार मंच के मुख्य संरक्षक एवं अधिवक्ता ओम प्रकाश ने सरदार पटेल के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के इतने बड़े गणराज्य के लिए सभी राजवाड़ों से बात कर अखंड भारत के लिए तैयार करना और भारत देश का निर्माण करना काफी मुश्किल था. फिर भी सरदार पटेल ने इसे कर दिखाया. उन्हें देश के हर वर्ग का सर्मथन मिला. मंच के संरक्षक नित्यानंद सिन्हा ने पटेल की जीवनी को पाठ्यक्रम में शमिल करने की मांग की.
वहीं मंच के अध्यक्ष सुनील कुमार ने स्मारक स्थल के सौंदर्यीकरण पर बल दिया. मौके पर अरविंद सिंह, सुशील महतो, रामानंद प्रसाद, जेके सिन्हा, मदन सिंह, गंगादयाल सिंह, सुरेश सिंह, उपेंद्र सिंह, चंद्रमोहन प्रसाद, वकील सिंह, मनोद कुमार सिंह, ओम प्रकाश सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे.