ADITYAPUR संत कबीर सेवा संस्थान द्वारा संचालि संस्कारोदय अकादमी विद्यालय जमालपुर धीराजगंज में शहीद दिवस मनाया गया. इस दौरान शहीद- ए- आजम भगत सिंह के तस्वीर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
इस मौके पर संस्थान के जिला युवा समन्वयक सह विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार ने भगत सिंह के तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को आज ही के दिन अंग्रेजों ने फांसी के फंदे पर लटका दिया, लेकिन देश के लिए मर मिटने वाले अपने मौत के दिन भी वो तीनो हंसते- हंसते फांसी के फंदे पर लटक गए, और एक संदेश दे गए. जब देश की बात आए तो जान पर खेलकर देश को बचाओ, तब जाकर हमारा आने वाला कल खुशहाल होगा और हम खुले आसमान मे उड़ सकेंगे.
मौके पर सुमित सिंह, ख़ुशी सिंह मोनिका कुमारी, रूबी कुमारी, निधि कुमारी, संगीता देवी शिवा महतो आदि उपस्थित रहे.