आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के सातबहनी धीराजगंज स्थित संस्कारोदय अकादमी विद्यालय में राखी बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी कला एवं क्षमता का अनोखे अंदाज़ में परिचय देते हुए सुन्दर व आकर्षक राखी का प्रदर्शन किया.
इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी कला एवं क्षमता का परिचय देते हुए एक से बढ़कर एक सुन्दर व आकर्षक राखी बनाए. जिसमे कक्षा सातवीं की राधा कुमारी को प्रथम, प्रिया को द्वितीय और एलिना टोपनो को तृतीय स्थान हासिल हुआ. वहीं कक्षा आठवीं में प्रथम स्थान पर मंजू, द्वितीय स्थान पर अलीशा प्रसाद एवं तृतीय स्थान पर बॉबी महतो रही. मौके पर प्रधानाध्यापक अमित कुमार ने राखी का महत्व बताते हुए कहा कि आज के दौर में रिश्ते कमजोर होते जा रहे हैं. ऐसे में रक्षाबंधन का त्यौहार भाई- बहन के पवित्र रिश्ते को प्रेमपूर्ण मजबूती का आधार देता है. रक्षाबंधन पर्व का ऐतिहासिक, सामाजिक, धार्मिक और राष्ट्रीय महत्व है. साथ ही उन्होंने ने कहा कि आजदी के 75 वर्ष पूरा होने पर आजादी का अमृत महोत्सव के इस महापर्व में इस बार हमसब को घर- घर तिरंगा फहराना है. साथ ही उसकी रक्षा के लिए उसमें राखी से रक्षा सूत्र बांधना है.