आदित्यपुर: सरायकेला जिला अवैध बालू के धंधे को लेकर इन दिनों चर्चा में है. जिला प्रशासन के दो अधिकारी जहां अवैध बालू को लेकर- आमने सामने हैं. वहीं आदित्यपुर थाना क्षेत्र के बालू चोर चांदी काट रहे हैं.
पहले आप इस video क्लिप को देखिए
दरसल राज्य में बालू का भंडारण प्रतिबंधित है. मगर इस वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह से बालू माफियाओं द्वारा बालू का भंडारण किया गया है. वो भी ऐसे स्थल पर जिसे आदित्यपुर थाना क्षेत्र का सबसे पॉश इलाका माना जाता है. थाना क्षेत्र के सेंट्रल पब्लिक स्कूल से सटे खाली प्लॉट पर बालू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से बालू का भंडारण धड़ल्ले से किया गया है. अहम सवाल यह है कि आखिर खनन विभाग और अंचल कार्यालय या स्थानीय थाना का अबतक इस ओर ध्यान क्यों नहीं गया. ऐसे में साफ प्रतीत होता है कि खनन विभाग, अंचल कार्यालय और स्थानीय थाना के सांठगांठ से बालू माफिया इस अवैध धंधे का संचालन कर रहे हैं. सूत्र बताते हैं कि बालू चोर रात के अंधेरे में जयप्रकाश उद्यान के रास्ते खरकई नदी से ट्रैक्टर से बालू की चोरी करते हैं और यहां डंप करते हैं. यहां से लोकल सप्लायरों को डिलीवरी किया जाता है.