सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर हरी ओम नगर रोड नंबर 4 में झारखंड के पहले रेसीडेंशियल ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट के लिए बुधवार को भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ.
समय कंस्ट्रक्शन की ओर से करें 5. 30 एकड़ में बनने वाले इस आवासीय प्रोजेक्ट में लगभग 600 आवासीय सेक्टर बनाने की योजना है. इसके लिए बुकिंग की शुरुआत शुरू हो चुकी है. जानकारी देते हुए समय कंस्ट्रक्शंस के एमडी ने बताया कि झारखंड का यह पहला ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट होगा जो पूरी तरह से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. तमाम नागरिक सुविधाएं इस प्रोजेक्ट में उपलब्ध रहेंगी. सभी विभागों से एनओसी मिलने के बाद अब यह प्रोजेक्ट धरातल पर उतरने जा रहा है. उन्होंने बताया कि 2 चरणों में इसका काम संपन्न होगा. हर वर्ग के लोग इस आवासीय सेक्टर में अपना मकान बुक करा सकते हैं. सभी के लिए समान सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. भूमि पूजन के दौरान कंपनी के निदेशक मंडल के सदस्य अनूप रंजन, राजेश सिंह, राजीव कुमार और राम प्रकाश पांडेय मौजूद रहे. कुल 5.3 एकड़ में 12 मंजिला फ्लैट 2 फेज में बनेगा. पहले फेज में 408 और दूसरे फेज में 192 फ्लैट बनेंगे. इसमें 120 – 1 बीएचके, 144 – 2 बीएचके और 144 – बीएचके पहले फेज में बनेगा.
निदेशक मंडल के सदस्यों ने बताया कि सरकार के गाइड लाइन के अनुसार अब प्रोजेक्ट के 15 फीसदी वीकर सेक्शन के लोगों के लिए बनाना अनिवार्य है जिसका उन्होंने पूरा ख्याल रखा है. सुविधाओं में जुस्को पावर, पाइप लाइन जलापूर्ति, लिफ्ट, मॉल, क्लब हाउस, मंदिर आदि की सुविधाएं सोसायटी में उपलब्ध कराने की बात बताई है.