आदित्यपुर : आदित्यपुर समाचार पत्र विक्रेता संघ का वनभोज सोमवार को आसंगी-डूंडरा चेक डैम में सम्पन्न हुआ. इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में अतिथि के रूप में नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह शामिल हुए. इस दौरान पुरेंद्र ने समाचार पत्र विक्रेताओं की समस्याओं को सुना और सरकार तथा अखबार प्रबंधनों से अखबार वितरकों की सुविधाओं को बढ़ाने की मांग की. उन्होंने कहा कि समाचार पत्र विक्रेता सर्दी, गर्मी, बरसात में बगैर मौसम का ख्याल किये अहले सुबह लोगों के घर- घर तक अखबार पहुंचाते हैं.
उन्होंने कहा कि इनके बच्चों के लिए पढ़ाई, सस्ती चिकित्सा आदि की व्यवस्था कराने की जिम्मेदारी सरकार और अखबार प्रबंधन की है. इन्हें सरकार ईएसआइ और पीएफ जैसी सुविधाएं ग्रुप बनाकर उपलब्ध कराए. उन्होंने सभी समाचार विक्रेताओं को एक छतरी के नीचे आकर सांगठनिक रूप से एक होने की भी अपील की. इस वनभोज में समाजसेवी व ब्याहुत कलवार समाज के अध्यक्ष कुमार विपिन बिहारी, संघ के अध्यक्ष भुसैल दत्त, सचिव पिंटू शर्मा, जयदेव मल्लिक, संतोष दुबे, नकुल दत्त, सुभाष गोराई, अनिल रजक, संजय भगत, राज मंडल, तरुण दास, विनोद शंकर मिश्रा, मिहिर धर आदि मौजूद रहे.