आदित्यपुर: टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर स्थित साईं आंचल अपार्टमेंट सोसायटी में सोमवार को साई मंदिर में साई बाबा के मूर्ति का प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ. दिनभर चले धार्मिक अनुष्ठान के बाद देर रात तक भजन संध्या में सोसायटी वासी गोते लगाते रहे.


विज्ञापन
सोसायटी के बिल्डर दीपक मंगलम ने बताया कि सोसाइटी डेवलप करने के बाद से ही साई मंदिर बनाने की तमन्ना थी. कई व्यवधान आए मगर बाबा के कृपा से पार लगता गया. अंततः आज बाबा को मंदिर में स्थापित कर तमन्ना पूरी हो गई. इनसे पूरे सोसायटी के लोगों की आस्था जुडी हुई है.

विज्ञापन