यूपी के मिर्जापुर नाव हादसे में सरायकेला- खरसावां आरआईटी मंडल भाजपा बूथ 193 के अध्यक्ष दीपक मिश्रा उर्फ भोला की पत्नी निशा मिश्रा, उनकी डेढ़ महीने की बेटी, बहन खुशबू तिवारी और बहन की ननद व ननद दो बच्चों के गंगा में डूबने की खबर मिलते ही बाबा कुटी में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. जानकारी मिलते ही भाजपा नेता के पिता अन्य परिजनों के साथ मिर्जापुर रवाना हो गए हैं. मुहल्ले वाले भाजपा नेता की मां को सांत्वना देने में लगे हैं.
भाजपा नेता के घर के बाहर जुटे परिचित
बताया जा रहा है कि भाजपा नेता दीपक मिश्रा apni पत्नी निशा मिश्रा, डेढ़ माह की बेटी, रांची से बहन खुशबू तिवारी, बहनोई राजेश तिवारी भगिना- भगिनी एवं बहनोई की बहन- बहनोई एवं उनके बच्चों के साथ चालक सहित कुल 12 सदस्यों के साथ 2 दिन पूर्व बाबा कुटी से रांची होते हुए विंध्याचल मां के दर्शन के लिए मिर्जापुर गए थे. जहां नाव डूबने की घटना में दीपक मिश्रा की पत्नी निशा मिश्रा अपनी डेढ़ माह की बच्ची समेत गंगा नदी में डूब गई है. उनके साथ दीपक मिश्रा की बहन खुशबू तिवारी एवं उनकी ननद भी अपने 2 बच्चों के साथ डूब गई है.
नाव हादसे की शिकार भाजपा नेता की पत्नी की फाइल फोटो
जबकि दीपक और उनके बहनोई राजेश तिवारी, चालक एवं परिवार के चार अन्य सदस्यों को स्थानीय गोताखोरों एवं पुलिस- प्रशासन के सहयोग से सुरक्षित बचा लिया गया है. सुरक्षित बच गए हैं, इस घटना की सूचना के बाद बाबाकुटी से दीपक का पूरा परिवार मिर्जापुर के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो गए हैं. वहीं बाबाकुटी मुहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है. सभी हक्के- बक्के हैं. कोई कुछ नहीं बोल रहे हैं. बताया जाता है, कि घटना मिर्जापुर जिले के विंध्याचल क्षेत्र के अखाड़ा घाट की है. बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे गंगा पार से स्नान करने के बाद दर्शनार्थियों को लेकर आने के दौरान नाव गंगा में पलट गई. जिससे उसमें सवार नाविक समेत 12 लोग गंगा नदी में डूबने लगे. नाव डूबने पर गंगा किनारे मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. गोताखोरों की मदद से नाविक और पांच दर्शनार्थियों को बाहर निकाला गया है. वहीं छह लोग लापता हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस जाल डलवा कर गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश में जुटी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक मिश्रा के परिवार के सभी लोग अखाड़ा घाट पर पहुंचे तो वहां पर कीचड़ था, इसलिए गंगा स्नान करने के लिए सभी नाव पर सवार होकर गंगा उस पार गए थे. स्नान करने के बाद सभी नाव पर सवार होकर उस पार से इस पार आ रहे थे, तभी बारिश के साथ तेज हवा चलने लगी. इस बीच नाव गंगा में पलट गई. जिसमें नाविक समेत सभी 12 लोग गंगा नदी में गिर गए. गंगा से तैरकर राजेश तिवारी, दीपक मिश्रा और एक बच्ची अल्का, विकास, वाहन चालक (अज्ञात), रितिका सुरक्षित निकाल लिए गए, जबकि नाव में सवार गुड़िया, खुशबू, अनीषा, सत्यम सहित एक बच्चा और एक बच्ची नदी में डूब गए हैं. जिनकी तलाश जारी है.
भाजपा नेता दीपक मिश्रा के साथ उनकी बहन एवं बहनोई का फाइल फोटो
संवेदना प्रकट करने वालों में आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेन्द्र नारायण सिंह वार्ड 34 के पूर्व पार्षद मनोज कुमार राय भाजपा नेता दीपक सिंह आदि भाजपा नेता के घर देर रात तक मौजूद रहे.