आदित्यपुर: बुधवार की शाम दिंदली रोड स्थित मुकेश ज्वेलर्स के समीप बाईक सवार युवकों द्वारा टाटा स्टील कर्मी शुभम कुमार के साथ मारपीट और छिनताई मामले में यूटर्न आ गया है. पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर शुभम ने बताया कि केस को मजबूत करने के उद्देश्य से उसने किसी के कहने पर सोने की चेन एवं पर्स छीनने का आरोप लगाया था. हालांकि मारपीट से उसने इंकार नहीं किया.
पुलिस अब उन युवकों की तलाश कर रही है. साथ ही पुलिस को गुमराह करने और गलत जानकारी देने को लेकर युवक के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि मारपीट की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है, मारपीट की घटना हुई है सीसीटीवी फुटेज में भी साफ नजर आ रहा है, मगर छिनताई जैसी कोई घटना नहीं हुई है. दोषी शिकायतकर्ता भी है इसलिए उसके खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा. हालांकि युवक ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. वैसे मारपीट क्यों हुई इसकी जांच चल रही है.