आदित्यपुर: इंडस्ट्रियल एरिया की प्रतिष्ठित कंपनी आरएसबी समूह ने शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया. इसमें आरएसबी कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों सहित दो हजार से अधिक लोग शामिल हुए. इस कार्यक्रम में महिलाओं के अधिकारों और उपलब्धियों पर सशक्त संदेश देते हुए सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों की एक विविध श्रृंखला प्रदर्शित की गई.
कार्यक्रम में गायन, नृत्य और नुक्कड़ नाटक सहित प्रतिभाशाली आरएसबी परिवार के सदस्यों द्वारा आकर्षक प्रदर्शन किया गया, जिससे एक जीवंत और उत्सवपूर्ण माहौल बन गया. कार्यक्रम में समूह के वाइस चेयरमैन तथा मैनेजिंग डायरेक्टर एसके बेहरा के साथ संगीता बेहरा, नलिनी बेहरा, सम्मानित मुख्य अतिथि जमशेदपुर बाल विकास परियोजना अधिकारी दुर्गेश नंदिनी, और प्रसिद्ध शिक्षाविद् प्रतिभा मोहंती, योगिता सत्पथी सहित विभिन्न अधिकारी तथा कर्मचारी शामिल हुए.
बता दें कि सालों पहले दूरदर्शी चेयरमैन आरके बेहरा और वाइस चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, एसके बेहरा ने कुल कार्यबल में 30 प्रतिशत महिला प्रतिनिधित्व प्राप्त करने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की घोषणा की. यह दूरदर्शी प्रतिबद्धता संगठन के भीतर महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए आरएसबी की चल रही पहल के पीछे प्रेरक शक्ति रही है. एक्सक्यूटिव डायरेक्टर निर्मला बेहरा महिला कल्याण के उद्देश्य से विभिन्न पहलों का नेतृत्व करने में सहायक रही हैं. इस अवसर उन्होंने अपने संदेश में कंपनी की महिला कर्मचारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कंपनी की सफलता में महिला कर्मचारियों के योगदान की प्रसंशा की.