आदित्यपुर: सरायकेला जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत रेलवे ओवर ब्रिज के समीप चोरो ने एक शर्मनाक घटना को अंजाम दिया है. जहां अज्ञात चोर ने शुक्रवार दोपहर करीब 2:30 बजे के आसपास एक दूध विक्रेता की साइकिल दूध सहित लेकर चंपत हो गए. दूध विक्रेता वर्षीय 62 खुदीराम बारीक जो आरआईटी थाना क्षेत्र के मिरुडीह के रहने वाले है, और उनकी जीविका का मुख्य संसाधन दूध बेचना ही है. इसी के सहारे वे अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. उन्होंने बताया, कि हर दिन की तरह आज भी अपनी साईकल से घर- घर दूध बांटने निकले थे. इसी बीच, उन्हें शौच लगी और अपनी साइकिल को खड़ी कर वे शौच के लिए गए. इसी बीच किसी ने दूध सहित उनकी साइकिल गायब कर दी. काफी खोजबीन के बाद भी उनकी साइकिल नहीं मिली. खुदीराम बारिक ने बताया, कि साइकिल ही उनकी जीविका का सहारा है. वैसे अन्य राहगीरों ने भी खुदीराम के प्रति सहानुभूति दिखाई, मगर नुकसान तो अंततः खुदीराम को ही उठाना पड़ा. हालांकि समाचार लिखे जाने तक खुदीराम ने थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

