आदित्यपुर (Sumeet Singh) सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत शिवा नर्सिंग होम एंड डायग्नोस्टिक सेंटर के डॉक्टरों की लापरवाही से एक 10 वर्षीय बच्ची की जान चली गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर बवाल काटा. वहीं परिजन इस बात को लेकर आक्रोशित हो उठे कि अस्पताल प्रबंधन ने बच्ची का डेथ सर्टिफिकेट देने से इंकार कर दिया.
घंटो जब अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई वार्ता के लिए नहीं पहुंचा तब आक्रोशित परिजनों एवं बस्ती वासियों ने बच्ची के शव के साथ टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग को दोनों तरफ से जाम कर दिया. बता दें कि आदित्यपुर- 2 साईं कॉलोनी के रहने वाले शैलेन्द्र झा की दस वर्षीय पुत्री आराध्या के पैर का ईलाज शिवा नर्सिंग होम के डॉ. अविषेक कर रहे थे. पैर में इन्फेक्शन बढ़ने के बाद बच्ची को बेहतर इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल ले जाने की सलाह दी थी. परिजन बच्ची को टीएमएच लेकर जा रहे थे, इसी दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद परिजन आक्रोशित हो उठे और अस्पताल प्रबंधन से डेथ सर्टिफिकेट देने की मांग की, मगर प्रबंधन ने डेथ सर्टिफिकेट देने से इंकार कर दिया. जिसके बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. पहले नर्सिंग होम में जमकर बवाल काटा उसके बाद सड़क जाम कर दिया. उधर पुलिस सड़क जाम हटाने में जुटी हुई है.
देखें video
Reporter for Industrial Area Adityapur