आदित्यपुर (Kunal Kumar) शनिवार को टाटा- कांड्रा मार्ग पर आरआईटी मोड़ के समीप ट्रक ब्रेक डाउन होने के कारण करीब तीन घंटे तक टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही. एक तरफ केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम में हिस्सा लेने जानेवाले भाजपाइयों की भीड़ ऊपर से ट्रक के ब्रेक डाउन होने से सड़क पर लगे जाम की वजह से आम लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
उधर मामले की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार दल- बल के साथ पहुंचे और मोर्चा संभाला. समाचार लिखे जाने तक जाम की स्थिति बनी हुई है. दरअसल ट्रक का स्टेरिंग टूटने के कारण ट्रक बीच सड़क पर ही ब्रेक डाउन हो गया है. जब तक वह बनेगा नहीं तब तक जाम हटना मुश्किल है. ऐसे में युद्ध स्तर पर ट्रक के मरम्मत का काम बीच सड़क पर ही चल रहा है. जाम की वजह से सैकड़ों वाहन जहां- तहां खड़े हैं. सर्विस रोड का बुरा हाल है. जिस वजह से सर्विस रोड से भी लोग आवागमन नहीं कर पा रहे हैं. यही वजह है कि जाम के कारण छोटी एवं बड़ी गाड़ियां रेंग रही है. थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस एवं थाने में मौजूद जिला बल के जवानों को जाम को हटाने में लगाया गया है.
video
Reporter for Industrial Area Adityapur